South Africa vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास रविवार (22 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 23 रन और दूसरे वनडे मे 72 रन की पारी खेली।
आजम के पास इस सीरीज के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 वनडे रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आजम ने अभी तक खेले गए 122 मैच की 119 पारियों में 5905 रन बनाए। आजम अगर तीसरे वनडे में 95 रन बना लेते हैं तो वनडे में 6000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। फिलहाल वनडे में सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज है, जिन्होंने 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
बता दें कि पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल में अभी तक दस खिलाड़ी ही 6000 रन के आंकड़े तक ही पहुंचे हैं।