Advertisement

VIDEO: आखिर कब होंगे बाबर आज़म रिटायर? डी विलियर्स के सवाल पर बाबर ने दिया जवाब

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने एबी डी विलियर्स के साथ एक इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।

Advertisement
VIDEO: आखिर कब होंगे बाबर आज़म रिटायर?  डी विलियर्स के सवाल पर बाबर ने दिया जवाब
VIDEO: आखिर कब होंगे बाबर आज़म रिटायर? डी विलियर्स के सवाल पर बाबर ने दिया जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 01, 2024 • 04:43 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेशक इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ये टीम बारी टीमों के होश उड़ाने का माद्दा रखती है। अगर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अच्छा करना है तो उनके कप्तान बाबर आज़म को आगे आकर लीड करना होगा और बाबर को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा भी है कि वो इस टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म करेंगे। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 01, 2024 • 04:43 PM

पाकिस्तान के वाइट-बॉल कप्तान ने हाल ही में एबी डी विलियर्स के साथ एक वर्चुअल इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो फिलहाल छोटे-छोटे स्टेप ले रहे हैं और 30 साल का होने के बाद भी अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने एबी डी विलियर्स से कहा, "मैं वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हमारे पास टीम में अच्छे बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊंचा है।"

Trending

बाबर आजम इस साल अक्तूबर में 30 साल के हो जाएंगे और जब डी विलियर्स ने उनसे उनके भविष्य के बारे में पूछा तो बाबर ने कहा, "मैं बस अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वो आती हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं कब रुकूंगा (संन्यास लूंगा)। मेरा ध्यान केवल क्रिकेट पर है। मैं बहुत आगे तक नहीं सोचना चाहता।"

Also Read: Live Score

इसके अलावा डी विलियर्स ने उनसे अपने माता-पिता के योगदान के बारे में बताने का भी आग्रह किया। जिस पर बाबर ने कहा, "हम अमीर नहीं थे और मैं एक साधारण परिवार से हूं। मुझे क्रिकेटर बनाने के लिए मेरे माता-पिता को बहुत त्याग करना पड़ा। मैंने टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया और जब मैंने अपने पिता को इस खेल में अपनी रुचि के बारे में बताया तो वो मेरी मदद करने के लिए तैयार हो गए।''

Advertisement

Advertisement