अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी ने शुरुआती झटके देकर पाकिस्तानी कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
मुजीब ने अपने पहले ही ओवर से गेंद ऐसी घुमाई कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के दिमाग घूम गए। हो रहा है। फखर ज़मान मैच के पहले ही ओवर में फारूकी को अपना विकेट दे गए और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन मैच के दूसरे ही ओवर में बाबर आजम भी आउट हो गए।
मुजीब उर रहमान की अंदर आती गेंद पर बाबर आजम पूरी तरह से गच्चा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी। इसके बाद अंपायर ने बिना देर किए उन्हें आउट दे दिया लेकिन बाबर ने अंपायर के इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू ले लिया लेकिन रिव्यू भी बाबर के काम ना आया क्योंकि गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लग रही थी। ऐसे में उन्हें निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।। बाबर ने 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए।
Babar Azam departs for a duck!
— FanCode (@FanCode) August 22, 2023
PAK: 7-2 (2)
.
.#AFGvPAK pic.twitter.com/pO4nFYNjMn