पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम से खुश नहीं हैं बाबर आजम, इन 2 खिलाड़ियों को करना चाहते थे शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने 6 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में कई नाम चौंकाने वाले थे और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आ रही खबर शायद वहां
पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने 6 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
इस टीम में कई नाम चौंकाने वाले थे और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आ रही खबर शायद वहां के क्रिकेट फैंस को थोड़ा परेशान जरूर कर दे।
Trending
खबरों की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टीम सिलेक्शन से खफा है। बाबर आजम पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में आजम खान और शोएब मकसूद की जगह फखर जमान और फहीम अशरफ को टीम में चाहते थे लेकिन मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया।
News coming from the Pakistan camp are not good. Reports suggest that Babar Azam wanted Fakhar Zaman & Fahim Ashraf in the final squad of 15 instead of Azam Khan and Sohaib Maqsood.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) September 7, 2021
Babar Azam is seriously unhappy with the selected squad.
पाकिस्तान के कप्तान टीम को लेकर खफा है। यहां तक की सभी को यह उम्मीद थी कि अनुभव को देखते हुए पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक को टीम में जगह मिलेगा लेकिन उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि 40 साल के दिग्गज मोहम्मद हफीज जरूर टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल है।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच ऐसे विवाद देखने को मिले हो। कई बार मैनेजमेंट टीम के कप्तान और खिलाड़ी से बिना पूछे ही कुछ भी फैसला ले लेती है और कही ना कही बाबर आजम को जो टीम चाहिए थी वो उनको नहीं मिली और वो नाराज है।