Babar Azam (Twitter)
6 अगस्त,नई दिल्ली। बाबर आजम और शान मसूद की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं। हालांकि बारिश के खलल के कारण सिर्फ 49 ओवरों का खेल ही हो सका।
ओपनर शान मसूद 152 गेदों में 46 रन बनाकर और बाबर आजम 100 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद औऱ आबिद अली ने पहले विकेट के लिए 15 ओवरों में 36 रनों की साझेदारी की। जोफ्रा आर्चर ने 16 रन के निजी स्कोर पर आबिद अली को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।