इंदौर, 11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब गेंदबाज संदीप शर्मा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष स्तर के बल्लेबाजों के खिलाफ सफलता के लिए वह नई गेंद को स्विंग कराने की अपना क्षमता पर भरोसा करते हैं। संदीप ने 2013 से आईपीएल में खेलना शुरू किया है और अब तक उन्होंने सिर्फ स्लाग ओवर में कुल 32 विकेट लिए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार के बाद स्लॉग ओवर (पहले छह ओवरों) में विकेट लेने वाले बेहतरीन गेंदबाज हैं। संदीप ने अब तक 45 आईपीएल मैचों में 57 विकेट लिए हैं।
औसत के मामले में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह तीसरे स्थान पर हैं। संदीप का औसत 21.89 है जबकि उनसे बेहतर औसत सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन (86 विकेट, 19.46) और मुम्बई इंडियंस के लसिथ मलिंगा (145 विकेट, 17.80) का है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है।