सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। पारी के 30वें ओवर में स्ट्राइक पर थे बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन की पहली ही गेंद स्टंप पर जाकर लगी। अंपायर ने स्टोक्स को आउट करार दिया लेकिन फिर भी वह आउट नहीं हुए।
दरअसल हुआ ये कि ग्रीन ने ओवर की पहली ही गेंद स्टोक्स के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की और अंपायर पॉल राइफल ने उन्हें आउट करार दिया। स्टोक्स ने तुरंत डीआरएस (DRS) की मांग की, रिप्ले में साफ हुआ की गेंद पैड से बहुत दूर थी और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। रिप्ले देखकर ग्रीन ने अपने सिर पकड़ लिया, वहीं स्टोक्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बता दें कि रिप्ले के दौरान डेविड वॉर्नर स्टंप पर उंगली मारते हुए दिखे लेकिन फिर भी गिल्लियां नहीं गिरी।
UNBELIEVABLE #Ashes pic.twitter.com/yBhF8xspg1
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2022