पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच सोमवार (17 जनवरी) को मेलबर्न में खेले गए बिग बैश लीग के मुकाबले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। गेंद बल्लेबाज के पहले पैड और फिर विकेट पर जाकर लगी, लेकिन वह आउट नहीं हुआ।
ब्रिस्बेन की पारी के 20वें ओवर में जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff BBL) ने धीमी यॉर्कर लेंथ गेंद डाली, जिसपर पुछल्ले बल्लेबाज मार्क स्टेकी (Mark Steketee) इस पर शॉट खेलने पर नाकाम रहे। गेंद सीधा उनके दाएं पैड पर जाकर लगी और फिर ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। स्टंप्स की लाईट तो जली, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी।
बेहरनडॉर्फ ने एलबीडबल्यू की अपील की, लेकिन गेंद डाउन द लेग लग रही थी। इन सब के बीच स्टेकी ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया। अंपायर ने हंसते हुए बाय के एक रन का इशारा किया। यह सब देखकर बेहरनडॉर्फ काफी निराश दिखे औऱ उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया।
The ball hit pad, then stump... and Mark Steketee still escapes with a bye!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 17, 2022
Jason Behrendorff probably still can't believe it #BBL11 pic.twitter.com/qSOUu4q6PQ