Advertisement

BAN vs WI: वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप टालने के लिए 285 रनों की जरूरत, बांग्लादेश को जीत के लिए 7 विकेट

मेजबान बांग्लादेश ने यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा है। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य के जवाब में दिन का खेल

Advertisement
Cricket Image for Ban Vs Wi Bangladeshs Score In The Chittagong Test Against West Indies Is Difficul
Cricket Image for Ban Vs Wi Bangladeshs Score In The Chittagong Test Against West Indies Is Difficul (Bangladesh Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Feb 06, 2021 • 10:46 PM

मेजबान बांग्लादेश ने यहां जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा है।

IANS News
By IANS News
February 06, 2021 • 10:46 PM

वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य के जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 110 रन बना लिए है और उसे अभी जीत के लिए 285 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास एक दिन और सात विकेट शेष हैं।

Trending

स्टंप्स के समय एन बोनर 63 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 और काइले मेयर्स 50 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 20, जॉन कैम्पबैल ने 23 और शायने मोयले ने 12 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से तीनों विकेट मेहदी हसन के खाते में आया है।

इससे पहले, बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन बनाकर घोषित कर दी। मेजबान टीम के लिए कप्तान मोमीनुल हक ने 182 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 115 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा लिटन दास ने 69 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए आर कॉनैवाल और वारिकन ने तीन-तीन जबकि शेनन गैब्रियल ने दो विकेट लिए।

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 430 रन बनाए थे, जबकि विंडीज अपनी पहली पारी में 229 रनों पर आलआउट हो गया था।
 

Advertisement

Advertisement