भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला रविवार (16 जुलाई) को शेर ए बांग्ला, ढाका में खेला गया था जिसे बांग्लादेश की टीम ने मरूफा एक्टर और राबिया खान की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर भारतीय टीम को 40 रनों से हराकर अपने नाम किया है। बांग्लादेश महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को हराया है।
मरूफा-राबिया के सामने भारतीय टीम ने टेके घुटने
बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले अब तक लो-स्कोरिंग रहे हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। पहले वनडे मुकाबले में मरूफा एक्टर और राबिया खान ने भारतीय बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त किया। मरूफा ने 7 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं राबिया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटककर अपने नाम किये। इन दोनों गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही बांग्लादेश की टीम 153 रनों के छोटे टारगेट को बचाने में सफल रही और यह मैच 40 रनों से जीती।