Shorna Akter Breaks Nigar Sultana And Nigar Sultana Record: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 14वें मुकाबले में बांग्लादेश की ऑलराउंडर शोर्ना अख्तर ने बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की कप्तान निगार सुल्ताना और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली, दोनों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मुकाबला सोमवार (13 अक्टूबर) को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की युवा 18 साल की स्पिन ऑलराउंडर शोर्ना अख्तर ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया और अपनी टीम की पारी को संभाला भी। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 51 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
शोर्ना अख्तर की इस विस्फोटक पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर दिया। वह बांग्लादेश की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कप्तान निगार सुल्ताना के नाम था, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 39 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। इतना ही नहीं, शोर्ना अब एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बन गई हैं।