बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को हराकर 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की
Bangladesh Biggest Test Win: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया। 662 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की...
Bangladesh Biggest Test Win: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया। 662 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह 21वीं सदी में रनों के हिसाब किसी भी टीम द्वारा दर्ज की सबसे बड़ी जीत है।
दोनों पारियों में शतक जड़ने के लिए नजमुल हुसैन शांतो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शांतो ने पहली पारी में 146 रन और दूसरी पारी में 124 रन बनाए थे। वह बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने, जिसने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा हो।
Trending
अफगानिस्तान के लिए दूसरी पारी में रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका।अफगानिस्तान की टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन अगले 70 रन के अंदर बाकी 8 विकेट गिर गए।
Biggest wins in Test Cricket history:- (By runs)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 17, 2023
•England - 675 vs AUS in 1928.
•Australia - 562 vs ENG in 1934.
•Bangladesh - 546 vs AFG in 2023*.
•Australia - 530 vs SA in 1911.
Bangladesh created history - Biggest wins in 21st century & 3rd biggest wins in Test history! pic.twitter.com/ZdFWiiJHGX
बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा शोरफुल इस्लाम ने 3 विकेट, एबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई थी। 236 की विशाल बढ़त मिलने के बाद बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी।