बांग्लादेश अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच गुरुवार(3 मार्च) को खेला गया था। इस में बांग्लादेश की टीम ने 61 रनों से जीत हासिल की है।
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद लिटन दास की 60 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने 156 रन बनाए। लिटन दास के अलावा अफिफ हुसनैन ने 25 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फज़लहक़ फ़ारूक़ी और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं टीम के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान और क़ैस अहमद ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
155 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और उन्होंने तीन बल्लेबाज़ो को सिर्फ 8 रनों के स्कोर पर ही गवां दिया। जिसके बाद नजीबुल्लाह ज़दरान ने टीम को एक तरफ से संभालने की कोशिश की और 26 बॉल पर 27 रन बनाए। हालांकि उनकी इस कोशिश के बावजूद उन्हें किसी भी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिला सका। जिस वज़ह से अफगानिस्तान ये मैच 61 रनों से हार गई।