T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने रिकॉर्ड जीत से सुपर 8 में मारी एंट्री, नेपाल को 21 रन से हराकर रच (Image Source: Twitter)
तंज़ीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने सोमवार (17 जून)को सेंट विसेंट के अर्नोस वाले ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में नेपाल को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश ग्रुप 1 का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम है।
बांग्लादेश ने 106 रन बनाए थे और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी बांग्लादेश टीम के नाम दर्ज हो गया है। बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच में जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: टूट गया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बाबर आजम ने 32 रन की धीमी पारी खेलकर भी रचा इतिहास