Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहले T20I में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से रौंदा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार (27 दिसंबर) को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर यह बांग्लादेश की पहली जीत है और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 27, 2023 • 15:40 PM
bangladesh beat New zealand by 5 wicket in first t20i to take 1-0 lead
bangladesh beat New zealand by 5 wicket in first t20i to take 1-0 lead (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार (27 दिसंबर) को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर यह बांग्लादेश की पहली जीत है और इसके साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के  134 रन के जवाब में बांग्लादेश ने  1.2 ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते गए और कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। 29 गेंदों का सामना कर उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।  टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आकड़े तक नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। 

Trending


बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम ने 3 विकेट, महेदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को 13 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। लिटन नाबाद रहे और 35 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। सौम्या सरकार ने 22 रन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 19 रन की योगदान दिया। 

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स,एडम मिल्ने, जिमी नीशम और टिम साउदी ने 1-1 विकेट चटकाया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement