Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए ही हासिल कर लिया।
इससे पहले पांचवें दिन 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के चलते बांग्लादेश के सामना छोटा सा स्कोर रखा। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 37 रन की पारी खेली। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक ही नहीं पहुंच पाए।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट, शाकिब अल हसन ने 3 विकेट, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा और हसन महमूद ने 1-1 विकेट हासिल किया।