पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश ()
मीरपुर (ढाका), 2 मार्च | शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एशिया कप के आठवें मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। एशिया कप का फाइनल छह मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में किया जा रहा है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद इरफान ने तमीम इकबाल को 13 के कुल स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद सौम्य सरकार (48) ने शब्बीर रहमान (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।