8 बल्लेबाज हुए सिंगल डिजिट पर आउट, वेस्ठइंडीज को दूसरे T20I में रौंदकर बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
West Indies vs Bangladesh 2nd T20I Match Report: बांग्लादेश ने बुधवार (18 दिसंबर) को सेंट विसेंट के अर्नोस वाले ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मे वेस्टइंडीज को 27 रन से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन...
West Indies vs Bangladesh 2nd T20I Match Report: बांग्लादेश ने बुधवार (18 दिसंबर) को सेंट विसेंट के अर्नोस वाले ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मे वेस्टइंडीज को 27 रन से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 2018 के बाद यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने इस फॉर्मेट में सीरीज जीती है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेशन 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शमीम हुसैन ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 25 गेंदों में 26 रन, जाकेर अली ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती, अकील हुसैन, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय ने 1-1 विकेट लिया।
Victory tastes sweeter away from home!
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 18, 2024
Bangladesh conquers the West Indies to clinch the 3-match T20i series!
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/6vbpLm0Ab9
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे रोस्टन चेज ने 34 गेंदों में 32 रन, वहीं अकील हुसैन ने 31 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। टीम के आठ खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट, वहीं रिशाद हुसैन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच शुक्रवार (20 दिसंबर) को इस मैदान पर ही खेला जाएगा।