ताजुल की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया
बाएं हाथ के स्पिनर ताजुल इस्लाम ने बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39
मीरपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.) । बाएं हाथ के स्पिनर ताजुल इस्लाम ने बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर 8 विकेट लिए और बाद में जरुत के समय नाबाद 15 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसी की बदौलत बांग्लादेश, जिम्बाब्वे पर 3 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा।
ताजुल के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में केवल 114 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से बांग्लादेश को जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य मिला लेकिन एक समय यह छोटा लक्ष्य भी उसके लिए पहाड़ जैसा लगने लगा था। पहली 25 गेंद तक उसके चोटी के 3 बल्लेबाज तमीम इकबाल, शमशुर रहमान और मोमिनुल हक पैवेलियन लौट चुके थे और उस समय तक टीम का खाता भी नहीं खुला था।
Trending
महमुदुल्लाह (28) और शाकिब अल हसन (15) ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन जल्द ही स्कोर 7 विकेट पर 82 रन हो गया। कप्तान मुशफिकर रहीम (नाबाद 23) ने एक छोर संभाले रखा और आखिर में उन्हें ताजुल के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने एल्टन चिगुंबुरा (21 रन देकर 4 विकेट) और टिनसे पेनयांगरा (30 रन पर 2 विकेट) की अगुवाई वाले जिम्बाब्वे के आक्रमण का डटकर सामना करते हुए टीम का स्कोर 7 विकेट पर 101 रन तक पहुंचाया।
ताजुल ने रहीम के साथ 8वें विकेट के लिए 19 रन की अटूट साझेदारी की। इनमें से 15 रन ताजुल के बल्ले से निकले। इसके लिए उन्होंने 23 गेंदें खेलीं और 2 चौके लगाए। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप