बांग्लादेश भारत के खिलाफ उन्हीं के घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होने जा रही है। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम भारत को हरा सकते है। बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रहा है।
इस्लाम ने कहा कि, "हमें विश्वास है कि हम भारत को हरा सकते हैं। हमने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में भी जीत की उम्मीद है। हमारे तेज गेंदबाज फॉर्म और लय में हैं। पहले हमारे पास तेज गेंदबाज तो थे, लेकिन सपोर्ट नहीं था। अब उनके पास सपोर्ट है, और यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए अच्छा है। मैंने हर दिन काम करना, गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि टी20 टीम के भारत दौरे से पहले मैं फिट हो जाऊंगा।"
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अभी पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम का ऐलान कर दिया है।