Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश ने गेंदबाजी कोच के लिए पाकिस्तान के आकिब जावेद से संपर्क किया

ढाका, 6 जून| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि टीम के गेंदबाजी कोच पद के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद से संपर्क किया गया है। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की

Advertisement
बांग्लादेश ने गेंदबाजी कोच के लिए पाकिस्तान के आकिब जावेद से संपर्क किया
बांग्लादेश ने गेंदबाजी कोच के लिए पाकिस्तान के आकिब जावेद से संपर्क किया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 06, 2016 • 06:35 PM

ढाका, 6 जून| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि टीम के गेंदबाजी कोच पद के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद से संपर्क किया गया है। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके फैसले का इंतजार किया जा रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 06, 2016 • 06:35 PM

हसन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने आकिब से संपर्क किया है। हमारे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निजामुद्दीन चौधरी ने मुझे बताया है कि हमें जल्द ही इस पर उनकी हां और न का जवाब मिल जाएगा।"

Trending

जिम्बाब्वे के पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ने बीसीबी के साथ अपना अनुबंध बढ़ाने से इनकार कर दिया है। स्ट्रीक ने ईमेल के जरिये अपने फैसले के बारे में जानकारी दी। 

बीसीबी की क्रिकेट अभियान समिति के चेयरमैन अकरम खान ने पूर्व में कहा था कि गेंदबाजी कोच पद के लिए उनकी नजर चार पूर्व गेंदबाजों पर है। इसमें श्रीलंका के चंपक रमानायके, चमिंडा वास, पाकिस्तान के आकिब जावेद और भारत के वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।

अगर आकिब इस प्रस्ताव से इनकार कर देते हैं, तो बीसीबी के पास और भी विकल्प हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement