मीरपुर, 30 अगस्त (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेश ने 20 रन से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के दिए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 244 रन पर ही सिमट गई। स्कोरकार्ड
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेश की जीत के हीरो बने उन्होंने 10 विकेट चटकाने के साथ-साथ पहली पारी में शानदार अर्धशतक भी लगाया। चौथे दिन 2 विकेट पर 109 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी डेविड वॉर्नर औऱ कप्तान स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने चौथे दिन 49 रन जोड़े। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर (112 रन) को एलबीडबल्यू आउट कर शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम को मैच में वापस लाए। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इसके बाद शाकिब ने 37 रन पर खेल रहे स्टीव स्मिथ को मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई और बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका। अंत में पैट कमिंस ने 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन का पारी खेलकर थोड़ी उम्मीद जताई। लेकिन वह भी टीम को हार से नहीं बचा पाए। बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में शाकिब अल हसन ने पांच, ताइजुल इस्लान ने तीन और मेहदी हसन ने 2 विकेट हासिल किए। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS