आईपीएल फ्रेंचाईज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मार्क वुड की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को साइन नहीं कर पाएगी। लखनऊ को झटका देने और तस्कीन का आईपीएल खेलने का सपना तोड़ने के पीछे और किसी का नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का ही हाथ है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के आगामी 15वें संस्करण में खेलने के लिए NOC देने से इनकार कर दिया है।
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि बोर्ड नहीं चाहता कि अहमद इस साल की आईपीएल लीग में भाग लें क्योंकि बांग्लादेश को आने वाले दो महीनों में काफी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है ऐसे में उन्हें टीम के साथ रहना होगा।
उन्होंने तस्कीन के बारे में बोलते हुए कहा, "चूंकि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका का दौरा और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज जैसी दो महत्वपूर्ण सीरीज हैं, इसलिए हमें लगता है कि उनके लिए आईपीएल में हिस्सा लेना सही नहीं होगा। हमने तस्कीन से बात की है और वो पूरी स्थिति को समझ गया है। उसने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वो आईपीएल नहीं खेल रहा है और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेगा और बाद में घर वापस आ जाएगा।"