Advertisement

'सपना देखा ही था कि कुछ ही घंटों में चकनाचूर हो गया', तास्कीन अहमद को IPL के लिए करना होगा इंतज़ार

bangladesh cricket board did not give noc to taskin ahmed for playing in ipl 2022: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तास्कीन अहमद के सपनों को तोड़ा।

Advertisement
Cricket Image for 'सपना देखा ही था कि कुछ ही घंटों में चकनाचूर हो गया', तास्कीन अहमद को IPL के लिए क
Cricket Image for 'सपना देखा ही था कि कुछ ही घंटों में चकनाचूर हो गया', तास्कीन अहमद को IPL के लिए क (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 21, 2022 • 05:50 PM

आईपीएल फ्रेंचाईज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मार्क वुड की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को साइन नहीं कर पाएगी। लखनऊ को झटका देने और तस्कीन का आईपीएल खेलने का सपना तोड़ने के पीछे और किसी का नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का ही हाथ है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के आगामी 15वें संस्करण में खेलने के लिए NOC देने से इनकार कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 21, 2022 • 05:50 PM

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि बोर्ड नहीं चाहता कि अहमद इस साल की आईपीएल लीग में भाग लें क्योंकि बांग्लादेश को आने वाले दो महीनों में काफी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है ऐसे में उन्हें टीम के साथ रहना होगा।

Trending

उन्होंने तस्कीन के बारे में बोलते हुए कहा, "चूंकि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका का दौरा और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज जैसी दो महत्वपूर्ण सीरीज हैं, इसलिए हमें लगता है कि उनके लिए आईपीएल में हिस्सा लेना सही नहीं होगा। हमने तस्कीन से बात की है और वो पूरी स्थिति को समझ गया है। उसने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वो आईपीएल नहीं खेल रहा है और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेगा और बाद में घर वापस आ जाएगा।"

ज़ाहिर है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एनओसी ना देने के चलते अब लखनऊ की टीम को किसी और गेंदबाज़ के बारे में सोचना पड़ेगा। हालांकि, अगर तस्कीन के लिहाज़ से बात करें तो कहीं न कहीं आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खेलने का उनका सपना फिलहाल सपना ही बनकर रह गया है और अब उन्हें इंतज़ार करना होगा कि कब उनकी किस्मत उन्हें आईपीएल के दरवाजे तक पहुंचाती है।

Advertisement

Advertisement