बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने से साफ़ इनकार कर दिया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा है कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत में नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड इस मुद्दे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक बार फिर संवाद करेगा और अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सामने रखेगा।
बुलबुल ने ICC बोर्ड मीटिंग में लिए गए कुछ फैसलों को चौंकाने वाला बताया। उनका कहना है कि मुस्तफिज़ुर रहमान से जुड़ा विवाद कोई अलग घटना नहीं है, बल्कि ये एक बड़े मुद्दे का हिस्सा है। BCB अध्यक्ष के अनुसार, इस पूरे मामले में फैसले एकतरफा रहे और भारत ही मुख्य रूप से निर्णय लेने वाला पक्ष बना रहा। उन्होंने ये भी कहा कि बांग्लादेश इस मुद्दे पर पीछे हटने वाला नहीं है और ICC के साथ बातचीत जारी रखी जाएगी।
इससे पहले 21 जनवरी को ICC ने BCB को वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अंतिम निर्णय लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। बोर्ड मीटिंग के दौरान बांग्लादेश की ओर से मैचों का वेन्यू बदलने की मांग भी की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत के बजाय श्रीलंका में अपने मुकाबले कराने का सुझाव रखा था।