क्राइस्टचर्च की मस्जिद में हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
15 मार्च,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद वह सुरक्षित टीम होटल में पहुंचे। खबरों के अनुसार जब ये...
15 मार्च,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद वह सुरक्षित टीम होटल में पहुंचे। खबरों के अनुसार जब ये घटना हुई, उस समय बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी इस मस्जिद के पास ही मौजूद थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने समाचार न्यूज एजेंसे एफपी से बातचीत में कहा,“ टीम के कई खिलाड़ी मस्जिद के अंदर जा रहे थे,जिस समय ये हादसा हुआ। सब सुरक्षित हैं, लेकिन सभी मानसिक रूप से स्तब्ध हैं। हमनें टीम से होटल मे ही रूके रहने के लिए कहा है।"
Trending
इस घटना के बाद बांग्लागेश क्रिकेट बोर्ड समेत कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर टीम के सुरक्षित होने की जानकारी दी।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच कल क्राइस्टचर्च में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना था। लेकिन इस घटना के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच को रद्द कर दिया है।
Bangladesh cricket team, which is in New Zealand, escapes a deadly attack on Christchurch mosque. Bangladesh players had visited mosque for prayers. While they escaped unhurt, many casualties are feared.
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) March 15, 2019
Video credit: @Isam84 pic.twitter.com/CNAq7qNnx3
Our heartfelt condolences go out to the families and friends of those affected by the shocking situation in Christchurch. A joint decision between NZC and the @BCBtigers has been made to cancel the Hagley Oval Test. Again both teams and support staff groups are safe.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 15, 2019