बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और फैंस कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसके चलते पूरी दुनिया के सामने उन्हें अपमानित होना पड़ता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखने को मिला है और ऐसा लगता है कि बांग्लादेशी फैंस पुरानी घटनाओं से बिल्कुल भी सबक नहीं लेते हैं। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर बांग्लादेशी फैंस ने अपनी हरकत से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को आहत किया है।
दरअसल, हुआ ये कि आज यानि 19 अक्तूबर को बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच वार्म-अप मैच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के फैंस में काफी उत्साह भी था लेकिन इस उत्साह में बांग्लादेशी फैंस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की हाइट का मज़ाक उड़ा बैठे।
इस मैच से पहले, अबू धाबी टी 10 लीग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल बांग्ला टाइगर्स ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शाकिब अल हसन और टेम्बा बावुमा एक-दूसरे के बगल में खड़े हैं, लेकिन बावुमा के सामने शाकिब को एक विशाल इंसान की तरह दिखाया गया और बावुमा को उनके सामने काफी छोटा दिखाया गया।
: vs
— Bangla Tigers (@BanglaTigers_ae) October 18, 2022
: 2.00 PM, 19th Oct#BanglaTigers #LetsGoHunt #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/iRsDBaQWcZ