Cricket Image for Bangladesh Legends Has To Be Won Against Sri Lanka In All Circumstances (Image Source: Google)
श्रीलंका लेजेंड्स यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम को होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा।
अनुभवी कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में श्रीलंका लेजेंडस टूर्नामेंट में अपने पिछले चार मैचों में से तीन जीत के साथ तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस पहले नंबर पर है।
दूसरी तरफ, लगातार दो हार झेल चुकी बांग्लादेश के सामने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। कप्तान खालिद मशूद की अगुवाई टीम को अब भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है।