Advertisement
Advertisement
Advertisement

Road Safety Series: श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश लेजेंड्स की 'करो या मरो' जैसी हालत, इस वजह से हर हालत में जीतना है मैच

श्रीलंका लेजेंड्स यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम को होने वाले रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 के अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म...

Advertisement
Cricket Image for Bangladesh Legends Has To Be Won Against Sri Lanka In All Circumstances
Cricket Image for Bangladesh Legends Has To Be Won Against Sri Lanka In All Circumstances (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 09, 2021 • 06:04 PM

श्रीलंका लेजेंड्स यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम को होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा।

IANS News
By IANS News
March 09, 2021 • 06:04 PM

अनुभवी कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में श्रीलंका लेजेंडस टूर्नामेंट में अपने पिछले चार मैचों में से तीन जीत के साथ तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस पहले नंबर पर है।

Trending

दूसरी तरफ, लगातार दो हार झेल चुकी बांग्लादेश के सामने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। कप्तान खालिद मशूद की अगुवाई टीम को अब भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है।

हालांकि पिछले दो मैचों में श्रीलंका ने जिस तरह से जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए श्रीलंका को यहां भी जीत का दावेदार माना जा रहा है। टीम ने अपने पिछले दो मैच में वेस्टइंडीज लेजेंडस और दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस को हराया है। दोनों मैचों में श्रीलंका ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ दिलशान की टीम ने 157 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। अगले मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 18.5 ओवर में 89 रनों पर ढेर कर दिया और इसके बाद उसने दिलशान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 13.2 ओवर में नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली।

Advertisement

Read More

Advertisement