अपने जन्मदिवस पर राशिद खान की बल्लेबाजी का धमाका, बांग्लादेश को 256 रनों का टारगेट Images (Twitter)
20 सितंबर। हशतमुल्लाह शाहीदि के शानदार अर्धशतक और आखिरी समय में राशिद खान और गुलबादिन नाइब के शानदार बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के सामने 7 विकेट पर 255 रन बनानें में खास भूमिका निभाई। अफगानिस्तान की टीम ने 8वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। स्कोरकार्ड
राशिद खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाकर बांग्लादेश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। राशिद खान 32 गेंद पर 57 रन बनाए जिसमें 8 चौका और एक छक्का शामिल रहा।