बांग्लादेश के तेज गेंदबाज एबादत हुसैन (Ebadot Hossain) इस साल जून में अमेरिका औऱ वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हुसैन इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फीजियो देबाशीष चौधरी ने बुधवार (10 अप्रैल) को क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की। हालांकि तेज गेंदबाज ने मीडिया को बताया था कि वह इस इवेंट में वापसी करना चाहते हैं।
बता दें कि जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान एबादत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके लिगामेंट चोट की सर्जरी हुई। इस कारण वह वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप से भी बाहर हो गए थे।
जनवरी में मीडिया से बातचीत के दौरान एबादत ने कहा था, “ मुझे उम्मीद है कि मैं वर्ल्ड कप से पहले वापसी करूंगा, वरना मैं इतनी मेहनत क्यों कर रहा हूं? हर चीज अच्छे तरीके से जा रही। सबसे अच्छी बात है कि मेडिकल टीम मुझे सपोर्ट कर रही है औऱ मैं बहुत अच्छा रिहैब कर रहा हूं। मैं अपनी ताकत दोबारा हासिल कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कुछ अच्छा होगा।"