BAN vs WI: बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE): महमुदुल्लाह (136) की बल्लेबाजी और मेहदी हसन (7/58) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां रविवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और...
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE): महमुदुल्लाह (136) की बल्लेबाजी और मेहदी हसन (7/58) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां रविवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बांग्लादेश ने पहली बार किसी टीम को पारी के अंतर से हराया है। इतनी बड़ी जीत बांग्लादेश को अभी तक हासिल नहीं हुई थी।
इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो मैचों की सीरीज में पूरे 40 के 40 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं।
Trending
दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर मेहदी हसन ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट हासिल किए। हसन ने पहली पारी में 58 रन देकर 7 विकेट औऱ दूसरी पारी में 59 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने पूरे मैच में 4 विकेट, ताइजुल इस्लाम ने 3 विकेट, वहीं नईम हसन ने 1 विकेट लिया।
पहले टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिए थे। जिसमें ताइजुल इस्लाम और नईम हसन ने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। इस मैच में बांग्लादेश को 64 रनों से जीत मिली खी।