Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित

3 जुलाई। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल किया है जबकि सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस को बाहर कर दिया है। लिटन साथ-साथ तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर

Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित  Images
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 03, 2018 • 07:40 PM

3 जुलाई। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल किया है जबकि सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस को बाहर कर दिया है। लिटन साथ-साथ तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, सब्बीर रहमान और एनामुल हक की भी 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। टीम की कमान तेज गेंदबाज मशर्रफे मुर्तजा के हाथों में होगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 03, 2018 • 07:40 PM

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

Trending

वहीं कायेस के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी नासिर हुसैन, अब्दुल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन और सुंजामुल इस्लाम को टीम से बाहर रखा गया है। 

इनकी जगह मोसादिक हुसैन, नजमुल हुसैन, नजमुल इस्लाम, अबु हैदर और अब जायेद को मौका दिया गया है। वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू होगी जो गयाना और सेंट किटस में खेले जाएंगे। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 

टीम- मशर्रफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उपकप्तान), तमीम इकबाल, एनामुल हक, लिटन दास, मु़श्फीकुर रहीम, सब्बीर रहमान, महमुदूल्लाह, मोसादिक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिर रहमान, अबु हैदर, अबु जायेद।

Advertisement

Advertisement