Advertisement
Advertisement
Advertisement

IRE vs BAN: बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, शाकिब अल हसन तीसरे वनडे से हुए बाहर

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले बांग्लादेशी टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 14, 2023 • 10:55 AM
Cricket Image for IRE vs BAN: बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, शाकिब अल हसन तीसरे वनडे से हुए बाहर
Cricket Image for IRE vs BAN: बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, शाकिब अल हसन तीसरे वनडे से हुए बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से पहले बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। 12 मई को खेले गए दूसरे वनडे का नतीजा बेशक बांग्लादेश के पक्ष में गया लेकिन इस मैच के खत्म होते ही बांग्लादेश के लिए एक बुरी खबर आई है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीसरे और आखिरी वनडे मैच से बाहर हो गए हैं।

शाकिब को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी जिसके चलते वो तीसरे वनडे से तो बाहर हो ही गए हैं लेकिन इसके साथ ही वो क्रिकेट से छह सप्ताह के लिए भी दूर हो गए हैं। शाकिब ने मेहदी हसन की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को आउट करने के लिए एक कैच पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन कैच तो छूटा ही साथ ही उनकी उंगली में भी चोट लग गई।

Trending


शाकिब की चोट के बारे में जानकारी देते हुए बांग्लादेशी टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने खुलासा किया कि शाकिब की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, खान ने खुलासा किया, "शाकिब को दूसरे वनडे में कल कैच लेने के प्रयास में अपनी दाहिनी तर्जनी उंगली पर चोट लग गई थी।एक एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। ऐसी चोटों को ठीक होने में आमतौर पर लगभग छह सप्ताह लगते हैं। दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि वो आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर शाकिब छह सप्ताह के लिए बाहर होते हैं तो इसका मतलब ये है कि उन्हें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट से भी बाहर होना पड़ सकता है। जून में अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर पहुंच रही है जहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। खैर फिलहाल बांग्लादेशी फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि शाकिब जल्द से जल्द फिट हो जाएं और टीम में वापसी करें।


Cricket Scorecard

Advertisement