Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्वार्टर फाइनल की चौथी सीट के लिए बांग्लादेश देगा इंग्लैंड को टक्कर

वर्ल्ड कप 2015 में क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए कल इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आमनें सामनें होंगी। 4 मैचों में 3 हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट टेबल

Advertisement
Bangladesh vs England Preview
Bangladesh vs England Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 08, 2015 • 10:12 AM

8 मार्च/एडिलेड (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप 2015 में क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए कल इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आमनें सामनें होंगी। 4 मैचों में 3 हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट टेबल में नंबर पांच पर है जबकि बांग्लादेश 5 अंकों के साथ नंबर 4 पर है। अगर बांग्लादेश कल के मैच में इंग्लैंड को हरा देता है तो वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा और इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। वहीं अगर इंग्लैंड जीत दर्ज करता है तो बांग्लादेश के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती हैं। क्योंकि बांग्लादेश का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है जब इंग्लैंड का मुकाबला एसोसिएट टीम अफगानिस्तान के साथ है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 08, 2015 • 10:12 AM

2011 वर्ल्ड कप में जब चिटगॉंग में दोनों टीमें टकराई थी तो बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दो विकेट से मात दी थी लेकिन इंग्लैंड उस समय पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी थी। 

Trending

इंग्लैंड ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और श्रीलंका के हाथों हार मिली है जबकि एकमात्र जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल हुई है। जो रूट और जेम्स टेलर के अलावा इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहा  है। खुद कप्तान इयान मॉर्गन ने पिछले 4 मैचों में 22 की एवरेज से कुल 90 रन बनाए हैं। इंग्लैंड का गेंदबाजी प्रदर्शन भी बेहद निराशजनक रहा है। पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 310 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया था लेकिन गेंदबाज उसकी रक्षा नहीं कर पाए थे और श्रीलंका को बड़ी आसानी से 9 विकेट की बड़ी जीत हासिल हुई थी। इंग्लैंड के दोनों प्रमुख गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इस वर्ल्ड कप में फीके दिखाई पड़े हैं। अब तक एंडरसन ने 90 की एवरेज से 2 विकेट और ब्रॉर्ड ने भी 92वें की औसत से 2 विकेट लिए हैं। 

वहीं बांग्लादेश ने पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 318 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मैच जीता था जिससे उसका मनोबल काफी बड़ा होगा। कल के मैच में बांग्लादेश को बल्लेबाजी में अनामुल हक की कमी खलेगी जो कंधे में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। अनामुल की जगह इमरूल कायेस को टीम में शामिल किया गया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, नासिर हुसैन, सब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, अराफात सनी।

इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, जो रूट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रैडवैल, क्रिस वोक्स।

Advertisement

TAGS
Advertisement