BAN vs IRE 2nd Test, Day-4 Report: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ढाका टेस्ट के चौथे दिन शनिवार, 22 नवंबर को अपनी दूसरी इनिंग 297/4 के स्कोर पर घोषित की और आयरलैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 509 रनों का लक्ष्य रखा। गौरतलब है कि दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 54 ओवर खेले और 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि चौथे दिन के खेल की शुरुआत बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक की जोड़ी ने की जो कि मेज़बान टीम के 156/1 के स्कोर को आगे बढ़ाने मैदान पर उतरे थे। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई जो कि 40.2 ओवर में शादमान इस्लाम के 78 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के साथ टूटी। उनका विकेट आयरिश गेंदबाज़ एंडी मैकब्राइन ने चटकाया, जिन्होंने शादमान इस्लाम को LBW किया।
बात करें अगर मोमिनुल हक की तो उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 10 चौके ठोककर 87 रनों की पारी खेली। वो आयरिश गेंदबाज़ गेविन होए का शिकार बने जिनकी गेंद पर कर्टिन कैम्फर ने मोमिनुल हक का कैच पकड़ा। इसी बीच बांग्लादेशी कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए और 5 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम ने भी मेजबान टीम के लिए अर्धशतक ठोका और 81 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली।