Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश इतिहास बदलना चाहेगी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में

साउथ अफ्रीका का बांग्लादेश दौरा 5 जुलाई से शुरू होने वाला है जहां बांग्लादेश की टीम 2 टी- ट्वेंटी मैच के साथ 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

Advertisement
बांग्लादेश इतिहास
बांग्लादेश इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2015 • 08:29 AM

5 जुलाई ,नई दिल्ली (CRICKETNMORE) साउथ अफ्रीका का बांग्लादेश दौरा 5 जुलाई से शुरू होने वाला है जहां बांग्लादेश की टीम 2 टी- ट्वेंटी मैच के साथ 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2015 • 08:29 AM

जहां तक साउथ अफ्रीका का सवाल है तो साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 2002 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था। 2002 से लेकर अबकर साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश की टीम पर पूरी तरह हावी रही है और 4 सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया है।साउथ –अफ्रीका और बांग्लादेश ने अब तक बारी – बारी से 2 – 2 एक दूसरा की मेजबानी की है।

Trending

साउथ अफ्रीका अगामी 21 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि साउथ अफ्रीका का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहेगा। जहां तक वनडे क्रिकेट का बात है तो यहां भी साउथ अप्रीका की टीम बांग्लादेश की टीम से कोसो आगे है।

वनडे में अब तक दोनों टीमों के बीच 9 मैच हुए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं तो एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस लिहाज से साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश के ऊपर इस बार भी जीत दर्ज कर रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

टी- ट्वेंटी में दोनों देशों के बीच केवल 1 मैच ही हुआ है जिसमें साउथ अफ्रीका की ही टीम ने बाजी मारी थी। एक तरफ जहां बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के सामने कहीं नहीं टीकती दिखाई दे रही है तो वहीं हाल के समय में शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए बांग्लादेश की टीम ने वनडे में भारत को हराकर सीरीज को अपने कब्जे में किया हुआ है। इस मद्देनजर कही – ना कहीं बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा।

भारत के खिलाफ हुए हालिया सीरीज में टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस किया था जिसके तहत कल से शुरू होने वाले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम नए उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश की टीम ने यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा खेल दिखा दिया तो इसमें कोई शक नहीं रह जाएगा कि विगत वनडे सीरीज में भारत को हराना महज एक तुक्का भर नहीं एक नए टीम की ओर बढ़ने का ईशारा था। बांग्लादेश को यदि खुद को साबित करना है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतर खेल दिखाना होगा।

(Cricketnmore)

Advertisement

TAGS
Advertisement