VIDEO: गेंदबाज ने नहीं किया सेलिब्रेट, तमीम इकबाल बोले- 'दिमाग ठंडा रखो'
Ban vs SL: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तमीम इकबाल को गेंदबाज को समझाते हुए देखा गया था।
Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मेहमान टीम श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। आउट होने से पहले सलामी बल्लेबाज फर्नांडो फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने शानदार 57 रनों की पारी खेली। लेकिन, उनके आउट होने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज इबादत हुसैन का रिएक्शन देखने लायक था।
गेंबाज ने बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया जिसके बाद दिग्गज तमीम इकबाल को गेंदबाज के पास आकर उनसे दिमाग ठंडा रखने के लिए कहते देखा गया।
Trending
1st Wicket#WTC23 #BanvsSL pic.twitter.com/zsQCdNavzF
— MD Mahmudur Rahman (@Mahmudrctg) May 24, 2022
वहीं मैच के दौरान एक और वाक्या हुआ था जिसने फैंस का ध्यान खींचा। लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान मेंडिस असहज महसूस कर रहे थे और मैदान पर लेट गए थे। मेडिकल स्टाफ ने उनका इलाज किया लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मंजूर हुसैन ने मेंडिस की बेचैनी का कारण डिहाइड्रेसन और गैस्ट्राइटिस को बताया था।
Kusal Mendis left field holding his chest and has been hospitalized in Dhaka,this is scary hope he's ok#BANvsSL pic.twitter.com/BZLjoZuX7s
— Robin Saroy (@RobinSaroy2002) May 23, 2022
FFS , Is it True about Kusal Mendis ??
— Siddhant (@CricSidd) May 23, 2022
Scary to even think.
Hope , He is fine. These kind of instances are very disturbing for me personally.
कुसल मेंडिस जब बाहर जा रहे थे तब वो अपनी छाती पकड़े हुए थे। किसी भी खिलाड़ी को इस हाल में देखना फैंस के साथ-साथ पूरे क्रिकेट जगत के लिए हैरानी भरा था। शुक्र रहा कि कुसल मेंडिस को तकलीफ ज्यादा नहीं बढ़ी और बाद में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्हें बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया था।
Concerns as Kusal Mendis goes off the field with some chest pains. Was holding his chest as he came off. Hope he's OK. #BANvSL #BANvsSL
— CricBlog (@cric_blog) May 23, 2022
यह भी पढ़ें: RCB बनने वाली है पावरहाउस, एबी डिविलियर्स IPL 2023 में करेंगे 100% वापसी
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 365 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस 10 और दिमुथ करुणारत्ने 65 रन बनाकर नाबाद हैं।