IPL 2021 : 50 रु हुए 1 करोड़ में तब्दील, फैंटेसी इलेवन ने खोली बिहारी नाई की किस्मत
एक कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है, तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के मधुबनी जिले में रहने वाले एक नाई के साथ। जिसने आईपीएल 2021 में फैंटेसी इलेवन बनाकर एक
एक कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है, तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के मधुबनी जिले में रहने वाले एक नाई के साथ। जिसने आईपीएल 2021 में फैंटेसी इलेवन बनाकर एक करोड़ रूपये का पुरस्कार जीता है। अशोक कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाई थी जिसमें चेन्नई ने दो विकेट से जीत हासिल की थी।
इस मैच के खत्म होने के बाद एक फैंटेसी इलेवन प्लेटफॉर्म पर इस प्रतियोगिता का विजेता अशोक को घोषित किया गया और उन्हें 1 करोड़ के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। हालांकि, अशोक को 1 करोड़ की रकम से टैक्स निकालकर कुल 70 लाख रु ही मिलेंगे।
1 करोड़ जीतने के बाद अशोक ने कहा, "मैच के बाद मैं पहले स्थान पर रहा और एक करोड़ रूपये का ईनाम जीता। आधिकारिक कॉल भी कुछ समय बाद आ गया। मुझसे कहा गया था कि अगले दो दिनों में 70 लाख रूपये मेरे खाते में आएंगे। ईनामी राशि को टैक्स काटने के बाद दिया जाएगा। 1 करोड़ जीतने के बाद मैं पूरी रात नहीं सो सका।"
Trending
अशोक ने कहा, "मैंने 50 रूपये लगाकर चेन्नई और कोलकाता की टीम चुनी थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली निकलूंगा। जब मैच खत्म हुआ तो जो टीम मैंने चुनी थी उसने बेहतर प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता जीतने में मदद की। मैं नाई का काम पसंद करता हूं और इसे आगे भी जारी रखूंगा। ईनामी राशि से सबसे पहले अपनी उधारी चुकता करूंगा और फिर अपने परिवार के लिए घर बनाऊंगा।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि अशोक की मधुबनी जिले के नानाउर चौक में नाई की दुकान है। वो कई वर्षो से फैंटेसी टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा था लेकिन उसकी किस्मत आईपीएल 2021 में खुली और इस जैकपॉट ने उसकी किस्मत बदलकर रख दी है