आईसीसी ने हाल ही में वनडे रैंकिंग जारी की जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाजों में नंबर वन बने हुए हैं। नंबर दो पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जबकि नंबर तीन पर भारतीय ओपनर शुभमन गिल हैं। इस रैंकिंग को देखकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली काफी नाखुश नजर आए और वो आईसीसी पर भड़क उठे।
बासित अली ने ये सवाल उठाया कि नवंबर 2023 से बाबर ने कोई वनडे नहीं खेला है, इसके बावजूद, बाबर पहले स्थान पर कैसे रह सकते हैं। बासित अली ने सुझाव दिया कि आईसीसी नहीं चाहता कि बाबर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए उसे शीर्ष पर रखा है। बासित ने रैंकिंग प्रणाली के पीछे के तर्क पर भी सवाल उठाया, जिसमें ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) जैसे स्टार बल्लेबाजों को जगह ही नहीं दी गई।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब मैंने आईसीसी रैंकिंग (वनडे बल्लेबाज) देखी, तो बाबर आजम शीर्ष पर थे, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली थे। मुझे बाकी नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा, क्योंकि मैं ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र को नहीं देख पाया। मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करे। वो वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खुश होगा। ये रैंकिंग कौन देता है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर टॉप पर हैं।"