Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में सफल रहेंगे-श्रीधर

स्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, लेकिन टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर

Advertisement
India Vs Australia
India Vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2015 • 06:06 AM

एडिलेड/ नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, लेकिन टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर को भरोसा है कि बल्लेबाज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में सफल रहेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2015 • 06:06 AM

आस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट पर 517 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है लेकिन श्रीधर ने अच्छी विकेट का फायदा उठाने के लिए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पूरा श्रेय दिया। दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने 128 जबकि स्टीवन स्मिथ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 162 रन की पारी खेली।

Trending

श्रीधर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘हमें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहिए जो हालात और बारिश के कारण नियमित ब्रेक से काफी अच्छी तरह निपटे। उन्होंने इस अच्छी टेस्ट विकेट का काफी अच्छा इस्तेमाल किया और रन बनाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी रणनीति बनाई थी और इसे अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया। कभी कभी ये काम कर जाती है और कभी नहीं लेकिन हमें बल्लेबाजों को पूरा श्रेय देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान ने दिन का खेल खत्म होने के बाद काफी सकारात्मक बातें की। हम यहां क्रिकेट इकाई के यप में यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में। हमें हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं। बल्लेबाजों को भरोसा है कि वे गेंदबाजों के प्रदर्शन की भरपाई करेंगे।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement