एडिलेड/ नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, लेकिन टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर को भरोसा है कि बल्लेबाज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में सफल रहेंगे।
आस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट पर 517 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है लेकिन श्रीधर ने अच्छी विकेट का फायदा उठाने के लिए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पूरा श्रेय दिया। दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने 128 जबकि स्टीवन स्मिथ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 162 रन की पारी खेली।
श्रीधर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘हमें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहिए जो हालात और बारिश के कारण नियमित ब्रेक से काफी अच्छी तरह निपटे। उन्होंने इस अच्छी टेस्ट विकेट का काफी अच्छा इस्तेमाल किया और रन बनाए।’’