Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजों को विदेशी धरती पर करना होगा बड़ा स्कोर -जहीर खान

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि भारतीय टीम विदेशी सरजमीं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 18:57 PM
Zaheer Khan
Zaheer Khan ()
Advertisement

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर प्रभाव छोड़ने में तब तक संघर्ष करता रहेगा, जब तक कि बल्लेबाज अपने खेल में सुधार करके लगातार बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करते।

जहीर ने एक मशहूर वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे हमेशा से लगता है कि अगर आपने पहली पारी में 350 से अधिक रन बनाए हैं तो आप मैच में बने हुए हो। अगर आप इस स्कोर को हासिल नहीं करते तो आपको हमेशा वापसी करने की कोशिश करनी पड़ती है।’’

Trending


उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में हमें विदेशों में जो सफलता मिली उसमें अहम यह था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा किया करते थे। उसे बात हम विकेट चटकाने की कोशिश करते थे।’’ बायें हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने संकेत दिए कि आगामी चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 में उनके खेलने की संभावना नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं। चैम्पियन्स लीग टी20 का आयोजन भारत में चार विभिन्न स्थलों पर 13 सितंबर से चार अक्तूबर तक किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement