Advertisement

VIDEO: 2 टप्पा की गेंद पर आउट हुआ खिलाड़ी, पिच से कोसों दूर चला गया बल्लेबाज

बल्लेबाज ने क्रिकेट मैच में डेविड वार्नर की ही तरह दो टप्पा की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन इस प्रक्रिया का अंत बड़े ही मज़ेदार तरीके से हुआ।

Advertisement
Cricket Image for Batter Tries To Emulate David Warner Shot Gets Run Out Watch Video
Cricket Image for Batter Tries To Emulate David Warner Shot Gets Run Out Watch Video (Batter tries to emulate David Warner)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 17, 2021 • 05:17 PM

बल्लेबाज ने क्रिकेट मैच में डेविड वार्नर की ही तरह दो टप्पा की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन इस प्रक्रिया का अंत बड़े ही मज़ेदार तरीके से हुआ। सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बल्लेबाज एक गेंदबाज की डबल बाउंस वाली गेंद को मारने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन अंत में वह रन आउट हो जाता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 17, 2021 • 05:17 PM

गेंद को हिट करने का इरादा डेविड वार्नर और इस बल्लेबाज के स्ट्रोक के बीच एकमात्र समानता है। क्योंकि यह बल्लेबाज अपने स्ट्रोक को खेलने के लिए खुद को क्रिकेट पिच से दूर ले जाता है। डेविड वॉर्नर तो फिर भी पिच के थोड़ा करीब थे लेकिन, ये बल्लेबाज गेंद को हिट करने के लिए काफी दूर निकल जाता है।

Trending

जब बल्लेबाज अपना स्ट्रोक खेलने की कोशिश कर रहा था तो वह चूक गया और खुद को फील्डर के पास पाया। बस यहीं पर फील्डर ने चालाकी दिखाई और गेंद को विकेटकीपर की ओर फेंकने में बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं किया। बल्लेबाज दो टप्पा खाई गेंद पर छक्का तो नहीं मार सका लेकिन रनआउट जरूर हो गया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद हफीज की 2 टप्पा की गेंद पर छक्का लगाया था। डेविड वॉर्नर के ऐसा करने पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के हित में नहीं माना था और डेविड वॉर्नर की जमकर आलोचना की थी।

Advertisement

Advertisement