BBL 10: ऑस्ट्रेलियाई टीम से निकाले जाने के बाद गरजा जो बर्न्स का बल्ला, सिंडनी थंडर पर कहर बनकर टूटे
Big Bash League 2020-21: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सिंडनी थंडर के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है।
Big Bash League 2020-21: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। मेलबर्न में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद जो बर्न्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
टीम से ड्रॉप होने के बाद जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में शिरकत की और धमाकेदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। बिग बैश लीग के 28वें मैच में जो बर्न्स ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 गेंद में 52 रनों की धामकेदार पारी खेली। हालांकि इस मैच में जो बर्न्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे।
Trending
वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबलेम में ब्रिसबेन हीट ने सिंडनी थंडर को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। 175 रनों का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम ने 5 विकेट रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
Great to see Burnsy GO BIG in teal#BringTheHEAT #BBL10 pic.twitter.com/OQwvUwmWWT
— Brisbane Heat (@HeatBBL) January 4, 2021
जो बर्न्स के अलावा क्रिस लिन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 30 रन बनाए। क्रिस लिन ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ब्रिसबेन हीट के कप्तान जिमी पियरसन 11 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। मुजीब उर रहमान को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुजीब ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे।