BBL 10: Perth Scorchers beat Sydney Thunder by 17 runs (Pic Credit- Twitter)
बीबीएल के 34वें मुकाबले में पर्थ स्कोर्चर्स ने सिडनी थंडर को 17 रनों से हरा दिया। स्कोर्चर्स द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम 20 ओवरों में 168 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
सिडनी थंडर कि ओर से सैम बिलिंग्स ने 48 में 83 रन बनाकर मैच को जितने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। बिलिंग्स के अलावा बेन कटिंग ने 31 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम अपने लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई।
पर्थ स्कोर्चर्स की ओर से जाए रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेसन बेरेनड्रॉफ और एंड्र्यू टाई को 2-2 विकेट मिले। ऑलराउंडर मिशेल मार्श को एक विकेट हासिल हुआ।