अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए बल्कि अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी जाने जाते है और आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए बीबीएल के पांचवे मुकाबले में।
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को होबार्ट की टीम के हाथों 11 रनों की हार मिली। मैच के दौरान जब होबार्ट की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे राशिद खान ने बाउंड्री पर एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर मैदान पर सभी दर्शक हैरान रह गए।
होबार्ट की पारी के 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल गेंदबाजी करा रहे थे। उस ओवर की पांचवी गेंद पर होबार्ट के लिए कोलिन इंग्राम क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने पीटर सिडल द्वारा फेंकी गई गेंद को एक जोरदार छक्का जमाने की कोशिश की।