Cricket Image for BBL 10: जेसन रॉय की तूफानी पारी के दम पर मेबलर्न स्टार्स हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉ (Jason Roy BBL 10, Photo Source: Twitter)
जेसन रॉय के तूफानी अर्धशतक के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग सीजन दस के 50वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को 11 रन रनों से हरा दिया। 13 मैचों में आठवीं जीत के साथ पर्थ की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ की टीम को जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। जेसन रॉय ने 32 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली, वहीं लिविंगस्टोन ने 24 रन बनाए।
इसके बाद कॉलिन मुनरो ( 30 गेंदों में नाबाद 46 रन) और जोश इललिस (26) की पारियों से पर्थ ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।