क्रिकेट पंडित के मुंह से आपने अक्सर ही सुना होगा, "कैच विन मैचेस।", लेकिन बिग बैश लीग के 20वें मैच के दौरान कुछ अलग ही देखने को मिला। दरअसल यहां सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग ने एक शानदार कैच लपका, लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे बेन कटिंग की बीच मैच में ही किरकिरी हो गई।
दरअसल ये पूरा मामला सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 16 ओवर की चौथी बॉल पर घटा। उस दौरान डेनियल क्रिश्चियन बल्लेबाजी कर रहे थे, डेनियल ने उस बॉल को सीधा कवर में फील्डिंग कर रहे बेन कटिंग की तरफ मारा, जिसके बाद कटिंग ने एक शानदार कैच लपका और जश्न मनाते हुए बॉल को सीधा हवा में फेंक दिया। बॉल को हवा में फेंकने के बाद उन्हें कुछ देर बाद यह अहसास हुआ कि ये बॉल फ्री हिट थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने दो रन भी पूरे कर लिए थे। कटिंग की इस गलती के बाद डेनियल क्रिश्चियन उनकी इस हरकत पर हसँते नज़र आए।
मैच के इस वीडियो को बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है साथ ही उन्होंने लिखा है कि ओह नो, थोड़ा ब्रेन फेड हो गया बेन कटिंग इसे भूलना चाहेंगे।
Uh oh A little brain-fade here Ben Cutting would probably like to forget! @KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/pkpOtZtAtD
— KFC Big Bash League (@BBL) December 26, 2021