Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुरक्षा मुद्दों को सुलझा लेगा आईसीसी : नजमुल हसन

ढाका, 6 अक्टूबर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) राष्ट्रपति नजमुल हसन को सुरक्षा कारणों से श्रृंखलाओं में हो रही देरी पर स्थायी समाधान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक का इंतजार है। बांग्लादेश की एक वेबसाइट के अनुसार,

Advertisement
Bangladesh Cricket Board hopes ICC resolves securi
Bangladesh Cricket Board hopes ICC resolves securi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 06, 2015 • 10:53 AM

ढाका, 6 अक्टूबर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) राष्ट्रपति नजमुल हसन को सुरक्षा कारणों से श्रृंखलाओं में हो रही देरी पर स्थायी समाधान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक का इंतजार है। बांग्लादेश की एक वेबसाइट के अनुसार, यह बैठक शुक्रवार को दुबई में स्थित आईसीसी के मुख्यालय में होगी। बीसीबी अध्यक्ष का मानना है कि बांग्लादेश का आईसीसी में एक मजबूत स्थान है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 06, 2015 • 10:53 AM

हसन ने कहा, "मैं जानता हूं कि अगर मैं आईसीसी में कुछ कहूंगा, तो वह पूरे ध्यान से सुनेंगे। मैं आईसीसी और अन्य को यह बताने की कोशिश करुं गा कि खतरों के कारण ऐसी जगहों पर खेल नहीं रोके जा सकते, जिनका अतीत में कोई रिकार्ड न हो।"

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों के चलते पिछले गुरुवार को अपना बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया था। इसके पश्चात बीसीबी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को नई सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के चलते आपसी सहमति से महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा भी रद्द कर दिया। 

हसन का मानना है कि इस मुद्दे को ठीक करने में आईसीसी मुख्य भूमिका निभाएगा। सभी देशों में ऐसे खतरे होते हैं, लेकिन इसके लिए खेल नहीं रुकता।

(आईएएनएस)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement