एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर और राहुल की वापसी; तिलक वर्मा भी हुए शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। जबकि युवा तिलक वर्मा को भी टीम में मौका दिया गया है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से हैरान करते हुए युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुना है।
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम का चयन किया गया। इस दौरान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी सभी श्रीलंका में होंगे।
Trending
भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। आगामी वर्ल्ड कप के चलते इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का ये बहुत अच्छा मौका होगा। वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के पास भी अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा।
India's Asia Cup Squad Is Finally Here!#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/wZnnmZhWFQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2023
Also Read: Cricket History
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)