IND-W vs SL-W T20I: भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार, 21 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि भारतीय टीम में दो अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली टी20 सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान कैप्टन हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, वहीं उनकी डिप्टी के तौर पर स्मृति मंधाना जिम्मेदारी संभालेंगी। इनके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ी को शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरअलीन देओल मजबूती देंगी।
बात करें अगर भारतीय ऑलराउंडर्स की तो चयनकर्ताओं ने दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का चुनाव किया है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर टीम में विस्फोटक खिलाड़ी ऋचा घोष और 17 साल की अनकैप्ड खिलाड़ी जी कमलिनी को जगह मिली है। जी हां, WPL में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मुकाबले खेलने वाली जी कमलिनी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बैकअप विकेटकीपर हैं।