Advertisement
Advertisement
Advertisement

आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने यू-19 टीम घोषित की

मुंबई, 12 फरवरी - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। पहला मैच 20

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial February 12, 2019 • 23:17 PM
BCCI
BCCI (Image - Google Search)
Advertisement

मुंबई, 12 फरवरी - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। पहला मैच 20 फरवरी से शुरू होगा, और दूसरा मैच 26 फरवरी से शुरू होगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। 

चयन समिति ने इसके साथ ही पांच मार्च से शुरू हो रही चतुष्कोणिय सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19ए और इंडिया अंडर-19बी टीम का भी ऐलान कर दिया है। इन सीरीज में बाकी दो टीमें दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और अफगानिस्तान अंडर-19 टीमें होंगी। 

पांच मार्च को इंडिया अंडर-19 ए टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम से होगा। इसी दिन इंडिया अंडर-19 बी टीम अफगानिस्तान अंडर-19 टीम से भिड़ेगी। 

सात मार्च को इंडिया अंडर-19 ए टीम का सामना अफगानिस्तान अंडर-19 टीम से होगा। इसी दिन दूसरे मैच में इंडिया अंडर-19 बी टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम से होगा। 

नौ मार्च को भारत की दोनों टीमें आमने सामने होंगी और इस दिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका तथा अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमें भिड़ेंगी। 11 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। ये सभी मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। 

चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया अंडर-19 टीम : सूरज आहूजा (कप्तान/विकेटकीपर), दिव्यांश सक्सेना, वरुण नयनार, अवनीश सुधा, यशस्वी जायसवाल, वैभव कांडपाल, शौर्य सरण, ऋतिक शौकीन, मानव सुतार, मनीषी, साबिर खान, अंशुल कम्बोज, राज्यवर्धन हागारगेकर, रोहित दत्तात्रेय, रेक्स सिंह, वत्सल शर्मा। 

इंडिया अंडर-19 ए टीम : नेहाल वढेरा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, कामरान इकबाल, अर्जुन आजाद, प्रियांश आर्य, शाश्वत रावत, ध्रुव चंद जुरेल, सिद्धेश वीर, रवि एम. बिश्नोई, युवराज चौधरी, शुभांग हेगड़े, यतिन मंगवानी, ईशान अफरीदी, कार्तिक त्यागी, हर्ष दुबे, आकाश सिंह। 

इंडिया अंडर-19 बी टीम : राहुल चंद्रोल (कप्तान/विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, वरुण लवांडे, आर्य सेठी, प्रगनेश कानपिलेवार, प्रदोष रंजन पॉल, सीमर रिजवी, नितीश रेड्डी, प्रयास रायबर्मन, शिवम शर्मा, अथर्व अंकोलेकर, सुमित जुयाल, प्रभात मौर्य, सुशांत मिश्रा, पुर्णांक त्यागी, करण लाल। 


आईएएनएस

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS BCCI